मोहनलालगंज लखनऊ। लखनऊ के विन्ध्येश्वरी परिवार द्वारा आयोजित 15 दिवसीय भंडारा प्रथम नवरात्र से प्रारंभ हो चुका है,जिसमें निगोहां क्षेत्र सहित लखनऊ व आस – पास के जनपदों से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर प्रसाद प्राप्त कर रहे हैं। यह भंडारा वर्ष में दो बार नवरात्र के शुभ अवसर विन्ध्येश्वरी परिवार द्वारा विंध्याचल में आयोजित किया जाता है।लखनऊ जनपद में निगोहां क्षेत्र के वाजपेई खेड़ा के मूल निवासी विन्ध्येश्वरी परिवार द्वारा बीते 38 वर्षों से विंध्याचल धाम में भंडारे का आयोजन किया जाता है, भंडारे का शुभारंभ प्रथम नवरात्र से हो चुका है जिसमें वाजपेई खेड़ा, निगोहां व लखनऊ जनपद के अलग – अलग क्षेत्रों से भारी संख्या मे भक्त विंध्यवासिनी सेवाश्रम पहुंच चुके हैं।यह भंडारा प्रति वर्ष शारदीय व चैत्र नवरात्र के अवसर पर वर्ष में दो बार 15-15 दिन आयोजित किया जाता है। आयोजक सोनू शुक्ल “विन्ध्येश्वरी”ने बताया कि भंडारे की शुरुवात उनके स्मृतिशेष चाचा राजेंद्र प्रसाद शुक्ल द्वारा 38 वर्ष पूर्व की गई थी। विन्ध्येश्वरी परिवार के संरक्षक सदर विधायक रत्नाकर मिश्र की उपस्थिति में महामाई की स्तुति व कन्यापूजन के साथ भंडारा प्रारंभ किया जाता है जिसके बाद प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक हजारों भक्तों के मध्य प्रसाद वितरित किया जाता है, भंडारा विंध्याचल रेलवे स्टेशन के पास विंध्यवासिनी सेवाश्रम प्रांगण में होता है। वहीं विन्ध्येश्वरी परिवार के मुखिया उमाशंकर शुक्ल व उनके छोटे भाई मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल ने बताया कि बीते 38 वर्षों से शारदीय व चैत्र नवरात्र पर कन्याओं के चरण धुलने, भंडारे के बर्तन धुलने और प्रसाद वितरण करने का सुभाग्य उन्हें व उनके परिवार को माता की कृपा से मिलता है।
