मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र के हरीखेड़ा मजरा उत्तर गाँव में स्थित अनाथालय में अनाथ बच्चों के साथ विजयम कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं समाजसेवी अंकित तिवारी ने अपने सुपुत्र कुँवर भानु प्रकाश तिवारी का तृतीय जन्मदिवस अनोखे और प्रेरणादायी रूप में मनाकर समाज में मिसाल पेश की।इस अवसर पर तिवारी परिवार हरीखेड़ा उत्तर गाँव स्थित ऐम फॉर सेवा आश्रम पहुँचा और वहाँ रह रहे जरूरतमंद बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन की खुशियाँ साझा कीं। साथ ही बच्चों को फल वितरित किए गए, जिससे सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखर उठी।इस सेवा भाव से जुड़े आयोजन में तिवारी परिवार के मुखिया सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ रज्जन तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी आशीष तिवारी समेत पूरा परिवार मौजूद रहा।अंकित तिवारी ने बताया कि बच्चों की मुस्कान में ही सच्चा आशीर्वाद छिपा होता है। बेटे का जन्मदिन इन बच्चों संग मनाकर जो आत्मिक संतोष मिला, वह किसी भव्य आयोजन से अधिक मूल्यवान है।फल वितरण के साथ बच्चों को स्नेह, आत्मीयता और संस्कारों का भी उपहार दिया गया। यह आयोजन केवल जन्मदिन तक सीमित न होकर एक संदेश भी दे गया खुशियाँ बाँटने से बढ़ती हैं और सेवा से ही संस्कार बनते हैं।क्षेत्रीय समाजसेवियों एवं अभिभावकों ने तिवारी परिवार की इस सराहनीय पहल को मानवता का अनुपम उदाहरण बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रेरणास्रोत कहा।
