मोहनलालगंज। लखनऊ,नगर पंचायत मोहनलालगंज क्षेत्र के बिंदौवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से अतिरिक्त कक्ष एवं स्मार्ट क्लास का उद्घाटन आज बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर पंचायत मोहनलालगंज की अधिशाषी अधिकारी सुश्री अंकिता देवी, सीएम फेलो सुश्री श्रगीत पटेल तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं नगर पंचायत मोहनलालगंज चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. अजय पाण्डेय सत्यम की गरिमामयी उपस्थिति रही।उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुशील कुमार ने कहा कि स्मार्ट क्लास और अतिरिक्त कक्ष की सुविधा से बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति का लाभ मिलेगा और वे प्रतिस्पर्धी माहौल में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए ऐसी पहल शिक्षा को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।अधिशाषी अधिकारी अंकिता देवी ने कहा कि नगर पंचायत स्तर पर शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। विद्यालयों में बुनियादी ढांचे के साथ-साथ स्मार्ट क्लास जैसी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सीएम फेलो श्रगीत पटेल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब वे तकनीकी साधनों के माध्यम से पढ़ाई में और अधिक रुचि ले पाएंगे, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा।डॉ.अजय पाण्डेय सत्यम ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है। इस तरह की पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी उच्च स्तरीय शिक्षा का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने जनता के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान क्षेत्र की देवतुल्य जनता सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने सराहा।
