मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कुन्दनखेड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक युवक ने पेड़ के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी क अनुसार मृतक की पहचान 28 वर्षीय मदुरेश पासी पुत्र स्वर्गीय दानी निवासी ग्राम कुन्दनखेड़ा के रूप में हुई है।
गुरुवार की देर रात घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस के मुताबिक, मृतक ने गांव के बाहर स्थित चिलबिल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पत्नी का नाम कौशल्या है तथा उसके एक पुत्र है। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक के घर पर चीख-पुकार मची हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।गांव में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
