मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के मऊ में गुरुवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही निवासी 45 वर्षीय प्रमोद शुक्ला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मृतक की पत्नी आशा देवी ने पुलिस को दी।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनका पति प्रमोद कई घंटों से घर के एक कमरे में खुद को बंद किए हुए था। काफी आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खोला तो उन्हें आशंका हुई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मोहनलालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक डी के सिंह ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़वाया तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। प्रमोद सफेद रंग की धोती से कमरे की छत पर लगे लोहे के एंगल में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
