नगर को साफ़ सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी : सरिता दीपेन्द्र गुप्ता
लालगंज/ रायबरेली – स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एक दिन एक साथ एक घंटा श्रमदान व 156 घंटे सफाई के महाभियान के क्रम मे नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता व दीपेंद्र कुमार गुप्ता ब्रांड एम्बेस्डर स्वच्छ भारत मिशन के नेतृत्व मे सफाई कर्मचारीगण, कार्यालय कर्मचारीगण, सफाई नायक व नगर के निवासियो के द्वारा हनुमान मंदिर परिसर, बेहटा चौराहा मे साफ सफाई कर श्रमदान किया गया व स्वच्छता की शपथ सभी कर्मचारियों को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिलाई गयी नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा नगर को साफ सुथरा रखना हमारा परम दायित्व है नगर को साफ सुथरा रखने मे सफाई सैनिको को सहयोग प्रदान करें कचरा सड़को मे न फेककर नगर पंचायत की घरों से कचरा लेने वाले वाहन मे डाले, गीला और सूखा कचरा अलग अलग दे ताकि हम नगर को साफ सुथरा और बेहतर बना सके ब्रांड एम्बेस्डर दीपेंद्र गुप्ता ने कहा कि नगर की सफाई मात्र सफाई कर्मचारियों की नहीं अपितु हम सभी की जिम्मेदारी है आवश्यक है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझें और नगर को स्वच्छ बनाने मे सफाई सैनिको की मदद करें प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग बिल्कुल ना करें खुले मे शौंच अथवा पेशाब ना करें तभी नगर को स्वच्छ बनाने की परिकल्पना सार्थक हो सकती है कार्यक्रम के दौरान लिपिक वीरेंद्र यादव, शिव शंकर मिश्रा, मनोज दीक्षित, आशीष सिंह प्रोजेक्ट एनालिस्ट, रमेश कुमार, विजय कुमार, राजकुमार, उमेश कुमार, अभिषेक सिंह, रितिज़ मिश्रा, गगन, धीरज, कुलदीप अग्रहरि, सफाई नायक संजीव कुमार, अंकुश कुमार, अरविन्द कुमार, शिवम् सोनी, सफाई कर्मचारी ओम प्रकाश, सनिल कुमार, अखिलेश, राजकुमार, सानू कुमार, करन आदि उपस्थित रहे
