निगोहा ।संवाददाता
निगोहा में कानून-व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज, महिला शक्ति केंद्र प्रभारी, तथा थाना निगोहा की पुलिस टीम ने कस्बा निगोहा में पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की गहन चेकिंग की।गश्त के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। ब्लैक फिल्म, हूटर तथा अन्य अवैध उपकरण लगे वाहनों का नियमानुसार चालान काटा गया तथा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने कस्बा क्षेत्र में उपस्थित महिलाओं और बेटियों को ‘मिशन शक्ति’ अभियान की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक किया तथा सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर आभार व्यक्त किया।
