गोसाई के पुरवा स्थित माता रानी के भव्य पंडाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंटर कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती शिवकुमारी शुक्ला एवं देवेंद्र कुमार शुक्ला (पप्पू बाबू जी) ने मौजूद सभी लोगों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।सम्मान पाकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक माहौल में मां दुर्गा के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता और धार्मिक भावना और अधिक प्रगाढ़ होती है।
