मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज इन्हौना की छात्राओं को एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। कक्षा 12 की अर्पिता और कक्षा 11 की मुस्कान ने बारी-बारी से थाना अध्यक्ष की कुर्सी संभालते हुए पुलिस कार्यप्रणाली को करीब से समझा।थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने छात्राओं को अपनी कुर्सी पर बैठाकर न केवल समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की रखवाली ही नहीं करती, बल्कि बेटियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देती है।चार्ज संभालते ही छात्राओं ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अनोखी पहल से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ा और समाज में एक सकारात्मक संदेश गया।ग्रामीणों और अभिभावकों ने थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कदम से बेटियों का मनोबल और मजबूत होता है।
