लखनऊ। महिला सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई शनिवार को क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई।जानकारी के अनुसार एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डी.के.सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार को नियमित गश्त भ्रमण पर निकली थी।गश्त के दौरान टीम जब सेंट पीटर्स स्कूल, फुलवरिया के पास पहुँची, तो चार युवक संदिग्ध स्थिति में स्कूल के आसपास मंडराते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। मिशन शक्ति टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके और पुनः भागने का प्रयास किया। तत्पश्चात चारों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया। गिरफ्तार किए गए युवक अभिषेक, शिवा राजपूत, राम किशन,अर्चित है।थाना प्रभारी डी के सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत मोहनलालगंज क्षेत्र में महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे संदिग्ध तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
