लखनऊ। मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा के दिशा-निर्देश पर अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार मोहनलालगंज पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान हुलासखेड़ा गांव की ओर से आ रहा एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान 19 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह पुत्र सुनील सिंह, निवासी सेक्टर-जी थाना आशियाना, लखनऊ पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। लाइसेंस संबंधी कोई कागज न दिखा पाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।मोहनलालगंज थाना प्रभारी डी के सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा।वहीं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना है कि समय-समय पर गश्त और चेकिंग से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होते हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि, पुलिस की तत्परता से गांव में लोगों का भरोसा और बढ़ा है। हमें खुशी है कि क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
