निगोहां।लखनऊ,शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को निगोहां क्षेत्र के मीरखनगर गांव में माता जी की भव्य झांकी बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। झांकी दुर्गा माता मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर करनपुर, रामपुर, विशुनपुर सहित दर्जनभर गांवों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इस दौरान भक्तों ने माता रानी के भजनों और कीर्तन के साथ उत्साहपूर्वक भागीदारी की। पूरे मार्ग में “जय माता दी” के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।आयोजक अशोक मिश्रा ने बताया कि मीरखनगर स्थित दुर्गा माता मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय माँ दुर्गा मेला समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को झांकी निकाली गई, जबकि रविवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मनमोह लेंगे।झांकी को देखने और माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा और जगह-जगह सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए जवानों को लगाया गया। प्रशासन और आयोजन समिति की सतर्कता से पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धामय माहौल में संपन्न हुआ।गांववासियों ने बताया कि इस वार्षिक आयोजन का लोग पूरे वर्ष इंतजार करते हैं। रविवार को होने वाले विशाल मेला और भंडारे के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
