निगोहां पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत…..
निगोहां। लखनऊ ,मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत निगोहां पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए निगोहां क्षेत्र की नाबालिक किशोरी को मात्र तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। निगोहां पुलिस की तत्परता और सक्रियता से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निगोहां थाना क्षेत्र के गरीबखेड़ा मजरा सिर्स निवासी गुड्डू पुत्र दूलम ने निगोहां पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री बीते 26 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। इसी दौरान जब वह मुम्बई जा रहे थे तो तभी पीड़ित की बेटी ने फोन कर बताया कि कुछ लोग उसे जंगल की ओर उठा ले गए हैं। इस सूचना से पुलिस हरकत में आई और तत्काल मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई। निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी के नेतृत्व में मिशन शक्ति प्रभारी टीम ने सतत प्रयास शुरू किए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र तीन घंटे के भीतर ही किशोरी को पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तीपुर से बरामद कर लिया।पूछताछ में किशोरी ने स्वीकार किया कि वह गांव में रहना चाहती थी और अपने पिता को मुम्बई जाने से रोकने के लिए उसने फोन पर झूठी जानकारी दी थी कि कुछ लोग उसे उठा ले गए हैं।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के निर्देशन में यह पूरी कार्यवाही त्वरित की गई है।
