नगराम। लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के डिघारी गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर विवाद हो गया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर नगराम पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगराम थाना क्षेत्र के डिघारी गांव के रहने वाले हितेश पुत्र बयान सिंह ने निगोहां थाने में दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार बीते 27 सितंबर की शाम को वह अपने घर के पास स्थित जमीन पर टेंट खोल रहा था। उसी दौरान गांव के ही निवासी हरिशंकर, सुरेश प्रजापति और रामकिशुन वहां पहुंच गए और जबरन कब्जा करने लगे।पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने रोकने की कोशिश की तो उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी। विवाद बढ़ता देख पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हरिशंकर, सुरेश प्रजापति और रामकिशुन के खिलाफ ससुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। नगराम थानाध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
