निगोहां। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार को निगोहां क्षेत्र के मीरखनगर गांव में दुर्गा माता मंदिर परिसर में विशाल भांडरे का आयोजन किया गया। जिसके बाद दर्जन भर से अधिक समाजसेवियों का कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक अम्बरीष पुष्कर द्वारा समाजसेविको को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेले का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अशोक मिश्रा ने बताया कि मीरखनगर स्थित दुर्गा माता मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय माँ दुर्गा मेला समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को झांकी निकाली गई, जबकि रविवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मनमोह लिया।वहीं इस अवसर पर पहुंचे पूर्व विधायक अम्बरीष पुष्कर द्वारा समाजसेवी भानु प्रताप सिंह, मोइन खान, सुनील त्रिवेदी, आरिफ़ मंसूरी, चांद मोहम्मद सहित दर्जन भर से अधिक समाजसेविको को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी अरुण यादव में कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई।जिसके बाद मेले में नौटंकी के कार्यक्रम का भी शुभारंभ हुआ जहाँ कलाकारों द्वारा तरह तरह के नाट्य रूपांतरण से सबका मन मोह लिया।इस दौरानविभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। सुरक्षा व्यवस्था हेतू निगोहां पुलिस बल भी तैनात रहा।
