लखनऊ। निगोहां पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी अनुज तिवारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की।गिरफ्तार आरोपी की पहचान 43 वर्षीय मलखान पुत्र स्व. कालिदास निवासी बख्तौरीखेड़ा, थाना निगोहां के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो किताब बाइबिल के सिद्धांत और प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद की है।निगोहां पुलिस के अनुसार मलखान अपने खेत पर हाल की तरह का मकान बनाकर वहां प्रार्थना सभा करता था। हर रविवार व गुरुवार को वह गरीब व अशिक्षित अनुसूचित जाति की महिलाओं व बच्चों को बीमारी ठीक करने और चमत्कार का हवाला देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था। ईसाई दीक्षा देकर धर्मांतरण कराता था।पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में मलखान ने स्वीकार किया कि उसने हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है। उसने अपने बच्चों व रिश्तेदारों के नाम भी बदल दिए हैं। आरोपी “यीशु चंगाई सभा नाम से व्हाट्सएप ग्रुप भी चलाता था, जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों को जोड़कर धर्मांतरण कराया जाता था।निगोहां पुलिस की इस सफलता पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने निगोहां पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के वित्तीय स्रोतों और धर्म परिवर्तन से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच की जा है।ग्रामीणों ने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैली गलत गतिविधियों पर लगाम लगी है और लोगों ने पुलिस टीम की कार्यवाही की सराहना की है।
