निगोहां।लखनऊ,विकास खंड मोहनलालगंज के वार्ड नंबर बीस से जिला पंचायत सदस्य एवं प्रबल दावेदार अरुण यादव ने रविवार को क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई गांवों में पहुंचकर जनता से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनीं।ग्रामवासियों ने अरुण यादव के समक्ष विद्युत, पेयजल, नालियों और सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें रखीं। जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का समाधान कराया। कई स्थानों पर विद्युत लाइटें लगवाई जा रही हैं, वहीं खराब पड़े नलों की मरम्मत भी कराई गई।जनता से मुलाकात के दौरान अरुण यादव ने कहा कि जनता की सेवा ही मेरा ध्येय है। हर गांव की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वार्ड नंबर बीस के किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।ग्रामीणों ने भी अरुण यादव की इस पहल की सराहना की। भरोसवा गांव के शिवनाथ यादव ने कहा, हमारे गांव में लंबे समय से खराब पड़े नल अब ठीक हो गए हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिल रही है।” वहीं महमूदपुर के सुनील कुमार ने कहा कि सड़क पर अंधेरा रहता था, अब लाइट लगने से गांव में सुरक्षा और सुविधा दोनों बढ़ गई हैं।अरुण यादव की इस सक्रियता और तत्परता से स्थानीय निवासियों में नई उम्मीद जगी है। लोगों का कहना है कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में वास्तविक विकास हो रहा है। वहीं राजनीतिक जानकार इसे पंचायत चुनाव से पहले जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ के रूप में देख रहे हैं।
