निगोहां।लखनऊ, निगोहां पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर न्यायालय में पेश न होने पर यह कार्रवाई की गई।मिली जानकारी के अनुसार निगोहां थाना क्षेत्र के शीर्ष गांव के निवासी शिव मोहन पुत्र लल्लू रावत तथा दिलीप पुत्र लल्लू रावत न्यायालय में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं हो रहे थे। जिस पर न्यायालय द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया था।श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम कक्ष संख्या 25 लखनऊ के आदेश पर निगोहां पुलिस टीम ने दोनों वारंटी अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,उपनिरीक्षक हर्ष वर्मा,कांस्टेबल रोहित कुमार,कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल रहे।निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी के अनुसार न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए ऐसे वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
