मोहनलालगंज।लखनऊ, खाटू श्याम मंदिर, निशातगंज, लखनऊ दर्शन के लिए निकले दो अलग-अलग गांवों के युवक रविवार देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और प्रशासनिक स्तर पर मदद दिलाने का आश्वासन दिया। निगोहां थाना क्षेत्र के लवल निवासी उमेश साहू (26 वर्ष), पुत्र जगदीश प्रसाद साहू खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में हुए दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सपा सांसद आर. के. चौधरी के प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा, पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर तथा जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। नेताओं ने मोहनलालगंज एसडीएम से फोन पर बात कर परिवार को हरसंभव सरकारी मदद उपलब्ध कराने की मांग भी की।
दूसरी दर्दनाक घटना ग्राम कुर्मिन खेड़ा की है। यहां के निवासी मोहित राजपूत (23 वर्ष), पुत्र राम सनेही भी खाटू श्याम दर्शन को निकले थे। लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में हादसे का शिकार होकर उनकी भी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि परिवार को किसी भी प्रकार की सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।लगातार हुई इन दोनों दुर्घटनाओं से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। दो अलग-अलग गांवों के घरों के चिराग बुझ जाने से हर किसी की आंखें नम हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।
