लखनऊ। विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के अंतर्गत जिला उन्होंने कहा पंचायत वार्ड नंबर 21 के पतौना ग्रामसभा के मजरा पालखेड़ा में बरसात के कारण रास्ते पर झाड़ियां और पेड़-पौधे उग आए थे। इसकी वजह से गांव के मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गए थे और ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इस समस्या की जानकारी किसान नेता अनमोल तिवारी को दी। सूचना मिलते ही किसान नेता स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत ही जेसीबी मशीन मंगवाकर रास्ते की सफाई कराई। कुछ ही देर में रास्ते पूरी तरह साफ हो गए और ग्रामीणों की आवाजाही सुगम हो गई। ग्रामीणों ने इस त्वरित कार्यवाही के लिए किसान नेता अनमोल तिवारी का आभार जताया। उनका कहना था कि बरसात के दिनों में लंबे समय से यह समस्या बनी हुई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे समय में किसान नेता ने आगे बढ़कर समस्या का समाधान किया।किसान नेता अनमोल तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या ही उनकी प्राथमिकता है। जनता की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है और आगे भी वह हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे।
