निगोहां गाँव में मचा कोहराम, इकलौते बेटे की मौत से परिवार बदहवासलखनऊ । निगोहां में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। घर के कमरे में सोते समय सांप ने सात वर्षीय मासूम अरमान उर्फ राजा भाईया को डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम की अचानक मौत से गाँव में शोक की लहर दौड़ गई।जानकारी के अनुसार, निगोहां निवासी अनवर वर्तमान में दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करते हैं। उनकी पत्नी रुकसाना अपने इकलौते बेटे अरमान और सास के साथ गाँव में रहती हैं। अरमान गाँव के एक स्कूल में यूकेजी कक्षा का छात्र था। रविवार रात रुकसाना और अरमान घर में कमरे के अंदर सो रहे थे। देर रात करीब दो बजे अचानक अरमान चीखते हुए उठा और माँ को बताया कि उसके माथे पर कुछ काट गया है। रुकसाना ने ध्यान से देखा तो समझ नहीं पाईं कि यह सांप का डंश है। रुकसाना आनन-फानन में बेटे को लेकर निगोहां कस्बे के एक निजी अस्पताल पहुँची। वहाँ बच्चे को आराम नहीं मिला तो डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। इसके बाद वह उसे मोहनलालगंज के एक अन्य निजी अस्पताल लेकर गईं, जहाँ से हालत गंभीर होने पर बच्चे को ट्रॉमा सेंटर (मेडिकल कॉलेज) भेज दिया गया। इलाज के दौरान सोमवार सुबह मासूम अरमान ने दम तोड़ दिया।अरमान की मौत की खबर गाँव पहुँची तो हर कोई स्तब्ध रह गया। घर में कोहराम मच गया। दिल्ली में रह रहे पिता अनवर को जब बेटे की मौत की सूचना मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया और वे तुरंत गाँव के लिए रवाना हो गए।परिवार का कहना है कि अरमान उनका इकलौता बेटा था और उसकी अचानक मौत ने उन्हें पूरी तरह तोड़कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे निगोहां क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। ग्रामीणों ने परिवार को ढाँढस बंधाने की कोशिश की लेकिन हर किसी की आँखें नम हो गईं।
