मोहनलालगंज। विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 के उभरते हुए नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी नवीन मिश्रा ने रविवार रात पतौना गांव में आयोजित भव्य जागरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीणों और समर्थकों की जोरदार मांग पर उन्होंने मंच संभालते हुए माता रानी का भजन प्रस्तुत किया।जैसे ही नवीन मिश्रा ने माता रानी का गीत गाया, पूरा पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो उठा। उपस्थित महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने तालियों और जयकारों से उनका उत्साहवर्धन किया। भजन की स्वर लहरियों से जागरण का माहौल और भी भक्तिमय हो गया।ग्रामीणों का कहना था कि नेता केवल राजनीति तक सीमित नहीं रहते बल्कि समाज और संस्कृति से भी जुड़े हैं, यह देखकर उन्हें आत्मीयता का अनुभव हुआ। वहीं, समर्थकों ने इसे जनता से गहरा जुड़ाव बताते हुए सराहा।
नवीन मिश्रा ने जागरण में पहुंचकर आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा कि “माता रानी की कृपा से ही हम सबका जीवन सफल होता है। जनता के बीच रहकर सेवा करना ही मेरा संकल्प है।कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने देर रात तक भक्ति गीतों का आनंद लिया।
