मोहनलालगंज।लखनऊ,सोमवार को मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हरिकंशगढ़ी इलाके में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला सामने आया। रेनू पत्नी आलोक निवासी राधाकृष्ण खेड़ा, जो कि गर्भवती हैं, को मकान मालिक ने घर से बाहर निकाल दिया। महिला अकेले किराए के मकान में रह रही थी क्योंकि उसका पति बाहर नौकरी करता है। इस कारण उसे गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा।घटना की जानकारी मिलते ही मिशन शक्ति पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस टीम ने संवेदनशीलता और गंभीरता दिखाते हुए मकान मालिक से बातचीत की और मामले में उचित सामंजस्य स्थापित कराया। इसके बाद महिला को पुनः उसी मकान में सुरक्षित रूप से प्रवेश कराया गया।पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली। मिशन शक्ति पुलिस टीम की इस कार्रवाई को क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
