निगोहां,लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर में स्थित आस्तिक ग्रीन सिटी ऑन एनएच-24 बी में प्लॉट खरीदने के नौ साल बाद भी पीड़ित को कब्जा नहीं मिल सका। पीड़ित की तहरीर पर निगोहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक इस्लाम खान पुत्र सलाउद्दीन, निवासी महरूप मोहम्मदाबाद, जिला गाजीपुर ने वर्ष 2015 में प्लॉट संख्या 11, रकबा 900 वर्गफुट (खसरा संख्या 245/0.323) खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री क्रमांक 14815 उनके नाम पर दर्ज की गई थी। पीड़ित का कहना है कि दाखिल-खारिज भी उनके नाम पर हो चुका है, लेकिन विपक्षियों द्वारा अब तक प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया गया।पीड़ित ने मामले की तहरीर निगोहां पुलिस को दी वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें ओम एसोसिएट्स श्री राज पांडे प्रॉपर्टी डीलर विकान्त पुत्र स्व.शान्तिनारायण, प्रशांत पुत्र स्व. शान्तिनारायण और श्रीमती सुमनलता पत्नी स्व. शान्तिनारायण निवासी ग्राम मस्तीपुर को नामजद किया गया है। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
