नगराम। लखनऊ,नगराम पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वर्षों से फरार चल रहे गौवध आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ नगराम थाने पर पहले से ही गौवध निवारण अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही आरोपी के अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक नगराम विवेक चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि गौवध का आरोपी पस्तरागाँव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे रसूलपुर अंडरपास के पास मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपी अब्दुल्ला उर्फ रेहान निवासी यहियागंज, थाना चौक, लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी अब्दुल्ला पर करीब दो माह पूर्व गौकसी के प्रयास का मुकदमा नगराम थाने में दर्ज किया गया था। वहीं वर्ष 2023 में मितौली निवासी संत राम और करोरा गांव निवासी राजकुमार के बैलों के वध के मामले में भी आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से वह फरार चल रहा था।पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी के अन्य साथी अहाता निवासी भूसामंडी थाना अमीनाबाद का निवासी, पस्तरा गांव गोसाईगंज निवासी आदेश और प्रमोद, तथा कसाईबाड़ा निवासी आमिर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।गांव के कई लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराध समाज और धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रह सके।
