मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। इस धोखाधड़ी में फंसे छात्र यश ने 13 लाख रुपये गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने झारखंड से एक साइबर जालसाज को गिरफ्तार किया है, जबकि बिहार के एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि झारखंड और बिहार के साइबर जालसाजों ने छात्र यश को सोशल मीडिया के जरिए अपने जाल में फंसाया था। उन्होंने ‘फ्री फायर मैक्स’ गेम की अपग्रेड आईडी और पासवर्ड दिलाने का झांसा देकर छात्र से रकम ऐंठी। जालसाजों ने यश से कुल 25 अलग-अलग बैंक खातों और वॉलेट में 13 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए, लेकिन पैसे लेने के बावजूद गेम की आईडी और पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराए।लगातार ठगी और मानसिक दबाव से परेशान होकर छात्र यश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था।इस मामले में पुलिस ने झारखंड निवासी साइबर जालसाज सनत गोसाई को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बिहार के एक नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसके खाते में करीब साढ़े पांच लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे।पुलिस ने जालसाजों के पास से चार लाख इकहत्तर हजार नकद,ठगी के पैसों से खरीदा गया एक लैपटॉप और मोबाइल फोन,बरामद किया है। साथ ही, जालसाजों द्वारा विभिन्न वॉलेट में भेजे गए डेढ़ लाख रुपये को फ्रीज कर दिया गया है।मृतक छात्र यश की मां ने रोते हुए कहा कि “हमारा बेटा पढ़ाई में होनहार था। ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते वह जालसाजों के झांसे में फंस गया। अगर समय पर हमें पता चलता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।पिता ने सरकार और पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसे साइबर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि किसी और परिवार का बेटा इस तरह अपनी जान न गंवाए।स्थानीय लोगों ने भी घटना पर गहरा दुख जताया और साइबर अपराध पर लगाम लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि आज के समय में बच्चे मोबाइल गेम्स में खो जाते हैं और अपराधी इसी का फायदा उठाते हैं। प्रशासन को इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।यह कार्रवाई डीसीपी निपुण अग्रवाल, एडीसीपी रल्लापल्ली वसंथ कुमार के कुशल पर्यवेक्षण और एसीपी रजनीश वर्मा के मार्गदर्शन में की गई। मोहनलालगंज पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से इस मामले का खुलासा कर साइबर अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ी चोट की है।
