शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार की रात निगोहा स्थित एस.एन.टी. ग्राउंड में नवदुर्गा जागरण समिति के तत्वावधान में भव्य मां जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्ति और आस्था का ऐसा संगम देखने को मिला कि पूरा कस्बा “जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और मां दुर्गा की ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद देर रात तक चली भजन संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। “जय अम्बे गौरी”, मइया तेरे दरबार में” और “सुन ले पुकारा मेरी मइया” जैसे गीतों पर भक्ति रस छलक उठा।मुख्य आकर्षण रहीं मनमोहक झांकियां, जिनमें मां दुर्गा के नौ रूपों, भगवान शिव, हनुमान जी, राधा-कृष्ण व अन्य देवी-देवताओं की जीवंत प्रस्तुतियां दिखाई गईं। आकर्षक लाइटिंग और साउंड सिस्टम से पूरा पंडाल झिलमिला उठा। झांकियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। समिति के सदस्य सुजीत गुप्ता, अजय गुप्ता और प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक सद्भाव और आस्था को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा पहुंचकर माता की स्तुति की और मिशन शक्ति के प्रति महिलाओं को जागरूक किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखी। निगोहा थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी स्वयं मय फोर्स के साथ स्थल पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी सतर्क तैनात रहे जिससे किसी श्रद्धालु को असुविधा नहीं हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. अजय पांडेय ‘सत्यम’, श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू, निगोहा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित, भाजपा नेता दीपू बाजपेई, अमरेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित सिंह, दीपू बाजपेई, पूर्व विधायक अमरीश पुष्कर, सौरभ भारद्वाज, अरुण यादव, अनमोल तिवारी, नवीन मिश्रा, नागेश्वर द्विवेदी, निगोहा ग्राम प्रधान अभय दीक्षित, समाजसेवी विकास सिंह, राहुल गुप्ता, निगोहा प्रेस क्लब अध्यक्ष विमल सिंह चौहान, जय शुक्ला, सौरभ सिंह,मोईन खान, अशोक मिश्रा, हिमांशु रावत, चांद खान, फहीम खान, सुनील त्रिवेदी, मुकेश मिश्रा समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मां दुर्गा की आरती संपन्न हुई और प्रसाद वितरण के साथ श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन नजर आए। पूरा स्थल भक्ति गीतों और जय माता दी के नारों से देर रात तक गूंजता रहा। जागरण में मुख्य झलकियां नौ देवियों की जीवंत झांकियां ने मोहा मन भजन संध्या में गूंजे भक्तिमय गीत पुलिस प्रशासन रहा सतर्क, थाना प्रभारी अनुज तिवारी मय फोर्स रहे मौजूद रहे।श्रद्धालुओं की भारी भीड़, माहौल भक्तिमय बना रहा।
