मोहनलालगंज। लखनऊ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा रविवार को मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनकहा मंडल में भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे जयघोषों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत प्रार्थना और ध्वज वंदन के साथ हुई, इसके बाद स्वयंसेवकों ने माँ भारती के गीतों पर कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासन और एकता का परिचय दिया। संचलन दल ने पूरे कनकहा गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन के दौरान देशभक्ति गीतों और घोष वादन ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करना है। उन्होंने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को मोहनलालगंज मंडल का भव्य पथ संचलन निकाला जाएगा, जिसमें सभी शाखाओं के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।पथ संचलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल प्रचारक, नगर कार्यवाह, ग्राम कार्यवाह, शिक्षक स्वयंसेवक, वरिष्ठ नागरिक एवं बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग किया।ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश देते हैं। पथ संचलन समाप्त होने के बाद सामूहिक प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
