मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज स्थित ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया और महाराज के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। राधा-कृष्ण मंदिर के गर्भगृह में प्रेमानंद महाराज की तस्वीर स्थापित कर भक्तों ने हनुमान चालीसा, महामृत्युंजय जाप, और आरोग्य यज्ञ का आयोजन किया। मंदिर में गूंजते भजन और “जय श्री राधे-कृष्ण” के जयकारों से वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिमय हो गया।भक्तों ने बताया कि महाराज जी ने अपने प्रवचनों से लाखों लोगों के जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया है। “हम सब उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं ताकि वे जल्द ही पुनः अपने भक्तों के बीच आकर धर्म, भक्ति और सेवा का संदेश दे सकें श्रद्धालु रामस्वरूप तिवारी ने कहा।मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि आरोग्य यज्ञ के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान महिलाओं ने कीर्तन मंडली के साथ भक्ति गीत प्रस्तुत किए, वहीं युवा भक्तों ने आयोजन में सहयोग करते हुए श्रद्धालुओं की सेवा की।मंदिर परिसर में हवन कुंड के चारों ओर बैठे श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से महाराज के उत्तम स्वास्थ्य के लिए आहुतियाँ दीं। भक्तों का विश्वास है कि सामूहिक प्रार्थना, श्रद्धा और भक्ति की शक्ति से महाराज जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर भक्तों को दर्शन देंगे।मंदिर के पुजारी ने बताया कि आगामी रविवार को भी इसी भाव से भक्त पुनः सामूहिक आरती और भजन संध्या का आयोजन करेंगे।भक्ति, आस्था और भावनाओं से भरे इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बना दिया है।
