मोहनलालगंज। लखनऊ,मानवता आज भी जिंदा है इसका जीता-जागता उदाहरण पेश किया है समाजसेवी एवं श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू ने। आर्थिक रूप से कमजोर एक गरीब महिला की मदद कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो दूसरों के दर्द को अपना समझते हैं।मिली जानकारी के अनुसार नीलम पत्नी स्वर्गीय भाईलाल, मूल निवासी लखीमपुर और वर्तमान में वृंदावन योजना सेक्टर-16, लखनऊ में निवास कर रही हैं। कुछ दिनों पहले सड़क हादसे में घायल होने के बाद उनके पैर में गंभीर चोट आई थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी, परंतु परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण इलाज संभव नहीं हो पा रहा था।जब यह खबर समाजसेवी दुर्गेश सिंह दीपू तक पहुँची, तो उन्होंने तुरंत मदद का बीड़ा उठाया। उन्होंने महिला की पूरी स्थिति समझी और खुद के प्रयासों से वरदान हॉस्पिटल, कल्ली पश्चिम पीजीआई के संचालक से संपर्क किया।दुर्गेश सिंह दीपू के आग्रह पर हॉस्पिटल संचालक ने बड़ा दिल दिखाते हुए नीलम का पूरा इलाज और पैर का ऑपरेशन निशुल्क करने का निर्णय लिया।ऑपरेशन डॉ. सुशील कुमार मिश्रा द्वारा पूरी तरह सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। वहीं, इलाज के दौरान आवश्यक दवाओं, देखभाल और अन्य खर्चों की जिम्मेदारी समाजसेवी दुर्गेश सिंह दीपू ने अपने निजी स्तर पर उठाई।इस नेक कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने दुर्गेश सिंह दीपू और वरदान हॉस्पिटल प्रबंधन की खुले दिल से प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि जहां आज इंसानियत धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है, वहीं ऐसे लोग समाज में उम्मीद की किरण हैं।स्वयं दुर्गेश सिंह दीपू ने कहा हम सब अगर एक-एक जरूरतमंद की भी मदद करने की ठान लें, तो कोई भी नीलम जैसी महिला इलाज के लिए परेशान नहीं होगी। समाजसेवा सिर्फ नाम के लिए नहीं, बल्कि दिल से करनी चाहिए।इस घटना ने न सिर्फ पीड़िता को जीवन में नया सहारा दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि इंसानियत आज भी सबसे बड़ी ताकत है।
