निगोहां। बुधवार दोपहर निगोहां कस्बे में तेज रफ्तार एक पिकअप आगे चल रही एक डीसीएम में जा घुसी घटना में पिकअप चालक समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज भेजा जहाँ से दोनों को ट्रामा रेफर कर दिया गया। लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप निगोहां कस्बे स्टेशन मोड़ के पास आगे चल रही एक डीसीएम में जा घुसी घटना के बाद डीसीएम मौके से भाग निकला। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया। वहीं घटना में पिकअप चालक समेत दो लोग घायल होकर बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज भेजा जहाँ से दोनों को ट्रामा रेफर कर दिया गया। घायलों में बछरावां के करन (22) व पिंटू (24) हैं। निगोहां पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त पिकअप को हाइवे से हटाया जिसके बाद जाम से निजात मिल सका।
