लखनऊ।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डेहवा गांव के पास सैयदबाबा मोड़ के पास बुधवार की सुबह न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज की स्कूल वैन और कंटेनर ट्रक की जोरदार टक्कर में चालक सहित दो बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इको स्कूली वैन यू पी 32 ई एन 4241 और कंटेनर ट्रक यू पी 32आर एन 6438 आमने-सामने भिड़ गए। वैन में दो बच्चे और चालक सवार थे।जिसमें छात्र 6 वर्षीय ऋषभ यादव पुत्र दिलीप यादव, निवासी नेवलखेड़ा, मोहनलालगंज दूसरा शाश्वत सिंह पुत्र योगेश सिंह, निवासी मोहनलालगंज तीसरा चालक गुडडू यादव, पुत्र भगोले यादव, निवासी शंकरखेड़ा, थाना मोहनलालगंज तीनों को हादसे में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तत्काल तीनों को इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी दिलेश सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स को भेज कर घायलों को मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
