मोहनलालगंज।लखनऊ,भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को प्रशासन की ओर से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अब उनकी सुरक्षा में ग्यारह सुरक्षाकर्मी और दो कमांडो तैनात रहेंगे। यह कदम उनके और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद एवं बढ़ते तनाव को देखते हुए उठाया गया है।पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद ने सोशल मीडिया और भोजपुरी फिल्म जगत में काफी हलचल मचा दी है। इस बीच श्री राजपूत करणी सेना ने ज्योति सिंह के समर्थन में खुलकर बयान जारी किया है।श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू ने कहा करणी सेना हमेशा महिला सम्मान के लिए खड़ी रही है। अगर किसी महिला के साथ अन्याय होता है, तो संगठन चुप नहीं बैठेगा। हम ज्योति सिंह के साथ हैं और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरेंगे।प्रशासन ने विवाद की गंभीरता और बढ़ती चर्चाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। लखनऊ पुलिस ने पवन सिंह की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की है।पवन सिंह की लोकप्रियता और बढ़ते विवाद को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाना जरूरी था। जहां-जहां उनका सार्वजनिक कार्यक्रम या शूटिंग होगी, वहां पहले से सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।सुरक्षा एजेंसियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पवन सिंह की यात्रा, शूटिंग और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए।पवन सिंह को वाई प्लस सुरक्षा मिलने के बाद भोजपुरी फिल्म जगत में हलचल मच गई है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने प्रशासन के कदम को उचित बताया तो कुछ ने कहा कि यह विवाद अब मनोरंजन जगत से बाहर निकलकर राजनीति और सामाजिक मुद्दा बन गया है।सूत्रों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन दोनों पक्षों की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए है। मामला जैसे-जैसे सुर्खियों में आ रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़े लोगों की सुरक्षा और बयानबाजी पर भी ध्यान दिया जा रहा है।फिलहाल, पवन सिंह की सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है और दोनों पक्षों को शांति एवं संयम बनाए रखने की सलाह दी गई है।
