मोहनलालगंज। लखनऊ,स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत जाननी हो तो विकासखंड मोहनलालगंज परिसर का रुख कीजिए। यहां स्थित सामुदायिक शौचालय की हालत बद से बदतर हो चुकी है। न तो शौचालय में पानी की व्यवस्था है, न ही नियमित साफ-सफाई की। परिसर में फैली गंदगी और बदबू के कारण यहां आने-जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण सभी परेशान हैं।स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि शौचालय में पानी की टंकी लंबे समय से खाली है और सफाई का कार्य अनियमित रूप से हो रहा है। कई बार अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।परिसर में आए ग्रामीणों का कहना है कि जब ब्लॉक मुख्यालय में बने शौचालय की यह स्थिति है, तो गांवों में बने सामुदायिक शौचालयों की हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं पर खर्च तो हो रहा है, लेकिन धरातल पर उसका असर नजर नहीं आ रहा।इस संबंध में विकास खंड अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था इस समय कुछ गड़बड़ है। संबंधित कर्मचारियों को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। बहुत जल्द शौचालय को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि ब्लॉक परिसर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य वास्तविक रूप में पूरा हो सके।
