किसान अखिलेश ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत उठाई,अधिकारियों से की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग….मोहनलालगंज। लखनऊ,भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट की ओर से सोमवार को मोहनलालगंज ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने की। बैठक में भारी संख्या में किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे। किसानों ने सरकार की नीतियों और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा।बैठक के दौरान मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के पूरनपुर गांव के रहने वाले किसान अखिलेश पुत्र स्व. अयोध्या प्रसाद नेअपनी समस्या रखते हुए बताया कि उनकी कृषि भूमि गाटा संख्या 286 रघुनाथ खेड़ा, परगना निगोहा पर हरिशंकर पुत्र स्व. महादेव निवासी रघुनाथखेड़ा द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने बताया कि जब वह कब्जा हटवाने का प्रयास करते हैं तो विपक्षी पक्ष झगड़ा-फसाद करने लगते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।किसान अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश 2017 के अनुसार भू-माफिया पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन उनकी शिकायतों के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि उनकी कृषि भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर उन्हें पुनः सुपुर्द किया जाए ताकि वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने कहा कि अगर किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा जारी रहा तो भारतीय किसान यूनियन भानू आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब किसानों की जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।बैठक में प्रवक्ता अनिल वर्मा, तहसील अध्यक्ष देवता दीन, युवा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, मीडिया प्रभारी अतिन मिश्रा, प्रदेश सचिव अखिलेश वर्मा, युवा नेता रविन्द्र वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष संजय साहू, ग्राम अध्यक्ष छोटे लाल, टाइगर कुमार, पिंटू कुमार, गुड्डू वर्मा समेत कई पदाधिकारी एवं सैकड़ों किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अंत में किसानों ने एक स्वर में कहा कि जब तक गरीब किसानों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
