- मोहनलालगंज में युवक से 12,500 रुपये की ठगी, पुलिस जांच में जुटी…..
मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज कस्बा क्षेत्र में एक युवक से टीवी खरीदारी के बहाने ठगी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर टीवी लेकर चंपत हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मौरावां रोड निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र बदी प्रसाद ने बताया कि वह पंचर, कूलर और टीवी की बिक्री व रिपेयरिंग का काम करते हैं। वे अपनी छोटी दुकान से ही परिवार का भरण-पोषण करते हैं।उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को सुबह एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया और टीवी खरीदने की बात करने लगा। बातचीत के दौरान उसने एक टीवी 12,500 रुपये में खरीदने का सौदा तय किया।पीड़ित के अनुसार, उस व्यक्ति ने मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट दिखाया और कहा कि उसने रकम भेज दी है। उस समय दुकान पर पीड़ित की पत्नी मौजूद थीं। भरोसा करते हुए उन्होंने टीवी दे दिया, लेकिन कुछ समय बाद जब बैंक बैलेंस चेक किया, तो कोई भुगतान नहीं मिला।जब तक परिवार को ठगी का अहसास हुआ, तब तक वह व्यक्ति गायब हो चुका था।आसपास के लोगों ने भी उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने अपने दुकान के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे हैं, जिसमें वह युवक टीवी लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है।कोतवाली प्रभारी दिलेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही ठगी करने वाले के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
