नगराम, लखनऊ। मितौली गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पाँचवें दिन कथा वाचक श्री कृष्णानन्द मृदुल जी महाराज ने सुंदर-सुंदर झांकियों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण जन्म का मनोहारी प्रसंग प्रस्तुत किया। कथा के दौरान उन्होंने बताया कि कंस के अत्याचारों से परेशान मथुरा की जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी। अत्याचारी कंस ने अपने ही पिता उग्रसेन को राजगद्दी से हटाकर स्वयं राजा बन बैठा और प्रजा पर अत्याचार करने लगा। इन प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज , गौरव भारद्वाज ने श्रद्धालुओं के साथ बैठकर कथा श्रवण किया। तत्पश्चात उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। यह कथा ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तगण कथा श्रवण करने के लिए उपस्थित हो रहे हैं।
