मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गौरा गांव में श्रद्धा और भक्ति का माहौल एक बार फिर गूंजने जा रहा है। श्रीमद्भागवत महापुराण की अमृतमयी कथा का शुभारंभ बुधवार, से किया जा रहा है। सात दिवसीय यह महापुराण कथा 14 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि 15 अक्टूबर को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।कथा का आयोजन आयोजक प्रतीक सिंह योगेश के निज निवास गौरा में किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन सांय 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें प्रसिद्ध कथा व्यास भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, धर्म और जीवन के मूल्यों पर प्रकाश डालेंगे।कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर “सच्चिदानंद रुपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे, तापत्र्य विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नमःमंत्रोच्चार के साथ कथा का मंगल उद्घाटन किया गया।गांव और आस-पास के क्षेत्रों में भक्तों में उत्साह का माहौल है। आयोजकों ने बताया कि यह कथा न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और भक्ति की भावना को सशक्त करने का भी माध्यम है।भक्तों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कर भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य लीला-रस का आनंद प्राप्त करें और अंत में भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
