नगराम , लखनऊ। क्षेत्र के करोरा बाजार स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूरे होने पर खंड कार्यवाह गिरीश त्रिवेदी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला , मुख्य मार्ग पर महिलाओं एवं व्यापारियों द्वारा पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई। गिरीश त्रिवेदी ने बताया कि आरएसएस की स्थापना 1925 में विजयदशमी के दिन नागपुर में हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक अमित ने कहां की आरएसएस का कार्य किसी एक मंडल या प्रांत के लिए नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान को सुसंगठित कर हिंदू समाज को आत्मरक्षा और सशक्त बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। उन्होंने ‘पंच प्रण’ का आवाहन किया , जिसमें सामाजिक समरसता , कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संतुलन, स्वदेशी आचरण और नागरिक कर्तव्य शामिल है। अध्यक्ष आनंद स्वरूप महंत ने देशभक्ति को जीवन जीने का तरीका बताया , जिला संघ चालक वीरेन्द्र ने आरएसएस ही हिंदू समाज को उसकी वर्तमान स्थिति से गौरव के शिखर तक पहुंचा सकता है । जिला कार्यवाह अजीत ने देश की आवश्यकता बताते हुए शिक्षित व्यक्तियों से इसके समर्थन की अपील की । खंड कार्यवाह गिरीश त्रिवेदी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले को सच्चा स्वयंसेवक बताया , मंडल कार्यवाह करोरा दीपक तिवारी ने भारत को महान बनाने के लिए अपनी संस्कृति अपनाने पर जोर दिया । ध्वज शिष्टाचार के बाद वाद्य यंत्रों की धुन पर शंखनाद करके करोरा गांव के मुख्य मार्गों पर पथ संचलन किया गया , गणवेश धारियों पर पुष्प वर्षा की बौछार होती रही । पथ संचलन के दौरान स्वदेश, मनीष, समर सिंह, वीरेंद्र शंकर मिश्रा , रूपेन्द्र ,रामदुलारे, अरुण मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, अभिषेक, अंकित सैनी, अंकुर, दिलीप, दिनेश, अनुज समेत बड़ी संख्या में गणवेश धारी शामिल थे साथ ग्राम प्रधान सुधीर व नीरज त्रिवेदी एवं नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
