रमोहनलालगंज पुलिस व साइबर टीम की बड़ी कार्रवाईमोहनलालगंज । संवाददाता महिलाओं की तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई से आपत्तिजनक बनाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के जरिए वायरल करने वाले दो युवकों को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मोहनलालगंज कोतवाली के एक गांव निवासी पीड़िता के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोग उसकी बहन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे हैं। यही नहीं, आरोपी उन तस्वीरों को पीड़िता के परिचितों को भी भेज रहे थे।पुलिस ने साइबर क्राइम यूनिट की मदद से जांच शुरू की। इंस्टाग्राम से मिले डेटा और आईपी एड्रेस के विश्लेषण के बाद आरोपियों की पहचान हुई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़िता की असली इंस्टाग्राम प्रोफाइल से तस्वीरें डाउनलोड कर एआई की मदद से उन्हें अश्लील रूप में एडिट किया और फिर फर्जी अकाउंट बनाकर पोस्ट कर दिया।पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कई महिलाओं की तस्वीरों को इसी तरह एडिट किया था। उनके मोबाइल से करीब 50 महिलाओं की फोटो और 10 से अधिक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड बरामद हुए हैं।पुलिस ने सौरभ यादव पुत्र अवधेश कुमार (निवासी मऊ, थाना मोहनलालगंज, उम्र 20 वर्ष सूरज कुमार पुत्र जगमोहन अहमदखेड़ा, थाना मोहनलालगंज, को गिरफ्तार एक ओप्पो व एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद किया पुलिस ने बताया कि आरोपी किसी अन्य व्यक्ति के वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर रहे थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। जांच के दौरान उन्होंने पुलिस को चुनौती भी दी थी कि “मुझे कोई पकड़कर दिखाए।”
