
मोहनलालगंज। संवाददाता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज खंड मोहनलालगंज नगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एएसएन. पब्लिक स्कूल (पार्क), मोहनलालगंज, लखनऊ में होगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उदासीन आश्रम सीतापुर के पूज्य महंत बजरंग मुनि जी करेंगे, जबकि मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचारक श्रीमान अनिल जी होंगे।संघ के कार्यकर्ताओं और बंधु-भगिनियों को कार्यक्रम में समय से 10 मिनट पूर्व उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य संघ के 100 वर्ष की गौरवशाली यात्रा को स्मरण करना और राष्ट्र निर्माण में योगदान के संकल्प को पुनः दृढ़ करना है।संघ के पदाधिकारी अभिषेक ,सुशील रावत ने बताया कि यह अवसर संघ के “शताब्दी वर्ष” का आरंभिक पर्व है, जिसमें माँ भारती की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया जाएगा।