
निगोहां।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के परसपुर ठठ्ठा गांव में रविवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक परचून की गुमटी में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरी गुमटी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गुमटी पूरी तरह जल चुकी थी।
गांव निवासी सुनील दीक्षित, जो एक हाथ से विकलांग हैं, ने गांव के तिराहे पर लकड़ी की बनी एक छोटी गुमटी रखकर परचून और पान-मसाला की दुकान चला रखी थी। सुनील ने बताया कि वह रोज की तरह रविवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर लौट गया था। देर रात किसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी गुमटी में आग लगा दी, जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई।पीड़ित सुनील के अनुसार, आग में करीब 40 हजार रुपये मूल्य का परचून का सामान, नकदी और अन्य आवश्यक वस्तुएं जल गईं। आग लगने की घटना के बाद से वह पूरी तरह से सदमे में है।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना निगोहां पुलिस को दी गई।सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित से जानकारी ली।पीड़ित ने अज्ञात लोगों द्वारा जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाते हुए निगोहां थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों का कहना है कि विकलांग सुनील मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। ऐसे में उसकी दुकान जल जाना बेहद दुखद है। ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। आग कैसे लगी, इसका पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।