
निगोहां व नगराम थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली बड़ी सफलता, तीन गिरफ्तार विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज….
मोहनलालगंज।लखनऊ,त्योहारों के सीजन में अवैध पटाखों के भंडारण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जोन दक्षिणी के सर्किल मोहनलालगंज में सोमवार देर शाम पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों निगोहां व नगराम में दबिश देकर करीब 19 कुंटल अवैध पटाखे और सुतली बम बरामद किए हैं।यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशों पर चलाए जा रहे अवैध पटाखों के भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री अमरेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी श्री निपुण अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त श्री रल्लापल्ली बसंत कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज श्री रजनीश वर्मा के कुशल नेतृत्व में गठित टीमों ने यह छापेमारी की। पहली कार्यवाही थाना निगोहां प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को कस्बे के तीन अलग-अलग घरों में छापेमारी की।मौके से करीब 15 कुंटल अवैध पटाखे, सूतली बम, अनार, रॉकेट, फुलझड़ी आदि बरामद किए गए।घनी आबादी के बीच घरों में रखे यह पटाखे किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकते थे।पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पकड़े गए व्यक्तियों के पास भंडारण का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला।
स्थानीय लोग जब पुलिस को घरों से बोरियों में भरे पटाखे निकालते देखे तो सहम गए।बताया गया कि आरोपी बाहरी जिलों से पटाखे मंगाकर दीपावली पर बिक्री की तैयारी कर रहे थे।इसी क्रम में नगराम थाना पुलिस ने भी एक अवैध पटाखा भंडारण गोदाम का भंडाफोड़ किया।यहाँ से करीब 4 कुंटल अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
पुलिस ने प्रकरण में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि त्योहारों से पहले अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण को रोकने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। यह कार्रवाई जनसुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है।उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध भंडारण से आगजनी या विस्फोट की बड़ी घटनाएँ हो सकती हैं, इसलिए पुलिस सख्त रुख अपना रही है।