
राजधानी लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित सिसेंडी मजरा के रानी सुभद्रा खेड़ा गांव में श्री भुइयां बाबा जी के देव स्थल पर दिनांक 11-अक्टूबर-2025 से 12-अक्टूबर -2025 तक दो दिवसीय मेला व रात्रि जागरण मेला प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद पुत्र रामसजीवन, नंदकिशोर (पुजारी),शिवचरण उर्फ कल्लू मेला कमेटी व समस्त ग्रामवासियों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें पहले दिन के कार्यक्रम में दिन में मेला का आयोजन किया गया जिसमें इस मेले में सभी वर्ग के लोगों ने मेले का आनंद उठाया और बच्चों ने जमकर झूलो के साथ मस्ती की और उसी रात्रि कठपुतली का नाच बहुत ही सुन्दर ढंग से हुआ इसी के साथ दूसरे दिन दिन में विशाल मेला और शाम मेला कमेटी द्वारा ज्योति आगमन के बाद विशाल रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें गांव के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माता रानी का आशीर्वाद लिया,
मुकेश सांवरिया और अनन्त महाकाल म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियों से सभी भक्तों का मन मोह लिया और गायक कलाकारों में अनंत,अंशुल, अंकित और महिला गायिका में अर्चना जी ने अपने सुंदर गीतों से भक्तों को मस्ती के साथ खूब नचाया और सभी भक्त भी मां भगवती के दरबार में जमकर नाचे और माता रानी की जयकरो से पूरा मेला प्रांगण गूंज रहा था
इस मेल पर जागरण कार्यक्रम अतिथि रहे मोहनलालगंज पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर जी,वरिष्ठ नेता नागेश्वर द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार ललित दीक्षित ,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, शिक्षामित्र अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सूर्य कुमार द्विवेदी,अशोक , दिलशाद ,हरिशंकर रावत, दीपक वर्मा (एडवोकेट) संजय वर्मा , रोहित दीक्षित (पत्रकार), दीपक विमल(पत्रकार), अंकित पाण्डेय, पुनपुन सिंह आदि के साथ समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे, मेला व जागरण कार्यक्रम में आए सभी भक्तों का मेला कमेटी आभार प्रकट करती है।।