मोहनलालगंज के बिन्दौवा मेले में गुंडई करने वाले पांच गिरफ्तार, थाने में चली लाठी बाकी फरार……
लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के बिंदौवा गांव में आयोजित वार्षिक मेले में बीते सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत गुर्जर गैग के बदमाशों ने अश्लील डांस की मांग को लेकर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। जब पुलिस और आयोजकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो अराजक तत्वों ने न सिर्फ अभद्रता की बल्कि वाहनों में तोड़फोड़ और गाली-गलौज शुरू कर दी। इससे मेला मैदान में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।सूचना मिलते ही मोहनलालगंज थाना प्रभारी डी.के. सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुर्जर गैग के पांच सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि कई आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ललित रावत पुत्र रामसेवक, सत्यवीर पुत्र गुरुवचन, मिथुन पुत्र विजय कुमार, दीपक पुत्र स्व. बेचनलाल, और विक्रांत पुत्र संजय कुमार, सभी आरोपी मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हैं।इन लोगों के साथ 8–10 अज्ञात साथियों ने मंच पर चढ़कर नर्तकियों से अश्लील नृत्य कराने का दबाव बनाया था। जब आयोजन समिति ने विरोध किया तो उन्होंने धक्का-मुक्की, गाड़ियों पर पथराव और शराब के नशे में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी बिना नंबर प्लेट से मार्ग अवरुद्ध कर दिया था और उसका उपयोग दबंगई व गुंडई के प्रदर्शन के रूप में किया गया, जिससे क्षेत्र में भय व आतंक का माहौल बन गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए सभी आरोपी 7299 गुर्जर गैग के सक्रिय सदस्य हैं, जो लंबे समय से इलाके में दबंगई और आतंक फैलाने के लिए कुख्यात रहे हैं। इनके खिलाफ पहले भी कई बार गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।पुलिस ने इन सभी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने थाने में आरोपियों से सख्त पूछताछ की और धुलाई के बाद उनके तेवर ठंडे पड़ गए। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अब क्षेत्र में राहत और सुरक्षा का माहौल वापस लौटा है।थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने कहा गुर्जर गैग के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा। शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।
