साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त दिशा निर्देश….
निगोहां, लखनऊ।आगामी 19 अक्टूबर को निगोहां थाना क्षेत्र के अहिनवार गांव में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेले में लगने वाली दुकानों, झूलों, पार्किंग स्थलों, भीड़-नियंत्रण, साफ-सफाई व पेयजल आदि व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। इस मौके पर वी.डी.ओ. मोहनलालगंज व ए.डी.ओ. पंचायत मोहनलालगंज सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।एसीपी रजनीश वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।वहीं, थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मेले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान, और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
