निगोहां। सोमवार को विद्युत पोल से गिरकर संविदाकर्मी की मौत हो गयी थी,इस मामलें में मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारी मृतक संविदाकर्मी के परिजनों से मिलें और एक लाख की नगद आर्थिक मदद और दुर्घटना बीमा की धनराशि साढ़े सात लाख भेजने का आश्वासन दिया। बाजपेईखेड़ा गांव में संविदाकर्मी बुद्धीलाल काम करने के दौरान विद्युत पोल से गिर गया था। जिसमे उसकी की मौत हो गई थी।पोस्टमार्टम के बाद शव जब गाँव पहुँचा तो परिजन और ग्रामीण आर्थिक मदद की मांग को लेकर प्रदर्शन करने की बात कहकर गांव से निकल लिये। भनक लगते ही निगोहां इंस्पेक्टर विनोद यादव मौके पर पहुंचकर बीच रास्ते मे ही परिजनों को रोककर समझाया और अवर अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव को मौके पर बुलाया,जिसके बाद अवर अभियंता आशुतोष मौके पर पहुंचे,और कर्मचारियों द्वारा एकत्रित एक लाख रुपये नगद पिता रामनरेश को सौंपा साथ ही दुर्घटना बीमा के साढ़े सात लाख का स्वीकृति पत्र दिया,जिसके बाद परिजन और ग्रामीण शान्त होकर शव का अंतिम संस्कार करने चले गए।