महिलाओं व छात्राओं को दी गई साइबर फ्रॉड व महिला सुरक्षा की जानकारी…..
निगोहां।लखनऊ,विकास खंड मोहनलालगंज क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा स्थित जगदीश प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं को आत्मरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और महिला सुरक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में निगोहां थाना से पहुँचे सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, महिला आरक्षी आरती, शोभा और अमित यादव ने उपस्थित छात्राओं से संवाद करते हुए बताया कि ऑनलाइन ठगी और साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। किसी अनजान व्यक्ति से मोबाइल या सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करें।महिला आरक्षी आरती ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री महिला सहायता नंबर 181 आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर महिला सुरक्षित और आत्मनिर्भर बने।इस अवसर पर ग्राम प्रधान उर्मिला द्विवेदी, ग्राम विकास अधिकारी सरला वर्मा, पंचायत सहायक निपुण पाल, प्रधानाचार्य जे.सी. तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिवकांती पांडेय, आशा बहू ऊषा पाल सहित बड़ी संख्या में छात्राएं और ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य जे.सी. तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें समाज में अपनी भूमिका के प्रति जागरूकता मिलती है। अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मिशन शक्ति के प्रति सहयोग बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
