मोहनलालगंज (लखनऊ), 17 अक्टूबर 2025:
जिला पंचायती राज विभाग, लखनऊ और साहस संस्था के संयुक्त सहयोग से, मोहनलालगंज ब्लॉक में 16 और 17 अक्टूबर को दो दिवसीय हितधारक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम स्तर पर ठोस कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करना और समुदायों को स्वच्छता के प्रति सशक्त बनाना था।
इस प्रशिक्षण में भद्दी सिर्स, दयालपुर, डालौना, दहियर, पतौना, बीरसिंहपुर और मस्तीपुर ग्राम पंचायतों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें ग्राम प्रधान, सचिव, वार्ड सदस्य, पंचायत सहायक, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सबसे महत्वपूर्ण — हमारे सफाई साथी शामिल रहे। सभी ने मिलकर ग्राम स्तर पर ठोस कचरा प्रबंधन को प्रभावी और टिकाऊ बनाने के उपायों पर चर्चा की।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान सहभागियों को ठोस कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया, स्रोत पर कचरा पृथक्करण, पुनर्चक्रण की संभावनाओं तथा स्वच्छता के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जागरूकता बढ़ाने वाली लघु फिल्मों, संवादात्मक चर्चाओं और मनोरंजक कचरा पृथक्करण खेलों के माध्यम से प्रतिभागियों ने व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में साहस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम के सदस्य — दिलिप डांगी, अमरप्रीत कौर, कोमल वर्मा, अभय रावत, डिम्पल रावत और आनंद पांडेय — ने प्रशिक्षण की योजना, समन्वय और कार्यान्वयन में सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल गाँवों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना था, बल्कि स्थानीय समुदायों को स्वच्छता मिशन के सक्रिय भागीदार के रूप में सशक्त करना भी था। यह पहल स्वच्छ, टिकाऊ और सशक्त ग्राम पंचायतों की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
