निगोहां। शुक्रवार शाम को धनतरेस व दीपावली पर्व को लेकर निगोहां पुलिस सक्रिय रही, एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी, कस्बा इंचार्ज अनूप तिवारी पुलिस टीम के साथ कस्बे में भ्रमण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था, धनतेरस के त्यौहार पर कस्बे में जाम न लगे इसके लिए व्यापारियों को उचित दिशा निर्देश दिए, त्योहारी सीजन में बाजारों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस टीम के साथ सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं निगोहां क्षेत्र की सभी मुख्य बाजारों पर पुलिस की पैनी नजर है।
